Maharajganj

युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्र कॉंग्रेस में शामिल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष गोविंद मिश्र मंगलवार को कॉंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में कॉंग्रेस में शामिल हो गए।गोविंद मिश्र देशभर में रोजगार के मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं। वह अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान तिहाड़ जेल भी गए थे।हाल ही में उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसमे उन्होंने पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की थी। मिश्रा का कहना है की राहुल गांधी देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनसे जुड़ना गर्व की बात है। गोविद मिश्र ने इंजीनियर की नौकरी छोड़कर राजनीति का रूख किया और पिछले छः वर्षों में रोजगार के कई आंदोलन में शामिल रहे हैं। उनके नेतृत्व में युवा हल्ला बोल मंच ने देशभर में  बेरोजगारी के खिलाफ सशक्त आवाज उठाई।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील